नैनीताल । साईबर अपराधियों ने पुलिस की डी पी लगे व्हाट्सएप नम्बर से गैरीखेत की एक महिला को फोन कर उसे ठगने का प्रयास किया । लेकिन महिला ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कॉलर की असलियत जान ली ।
शुक्रवार की पूर्वान्ह में इस महिला को व्हाट्सएप कॉल आई कि उसके बेटे ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ एक लड़की से दुष्कर्म किया है। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है और यदि मामला रफा दफा करना चाहते हो तो पैंसे देने होंगे । इस फोन से वह घबरा गई और उसने तुरंत फोन काटते हुए अपने बच्चे के स्कूल सी आर एस टी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को फोन किया । जहां पता चला कि उनका लड़का स्कूल में है । उनका लड़का यहां 11 वीं में पढ़ता है । बताया गया है कि महिला आंगनबाड़ी वर्कर है और उसके पति नहीं हैं । महिला की इस समझदारी से वह पैंसे देने से बच गई ।
सी आर एस टी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने इस महिला की समझदारी की सराहना की है । बताया गया है कि महिला को व्हाट्सएप कॉल पाकिस्तान के नम्बर 923207105185 से आई थी ।