गुजरात टाइटंस ओर कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हो रहे मैच में गुजरात के स्पिन बॉलर राशिद खान ने ली इस साल की पहली हैट ट्रिक ।
इस हैट ट्रिक में पहला विकेट आंद्रे रसल दूसरा सुनील नारायण ओर तीसरा शार्दुल ठाकुर के विकेट से मिला।
इस हैट ट्रिक ने बैक फुट में चल रही गुजरात को कमबैक दिलवाया।
बता दें गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 का टारगेट रखा है।