नैनीताल ।  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 863 अधिवक्ताओं ने मतदान किया । मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है और देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित होंगे ।
      हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर प्रसन्ना कर्नाटक,लाइब्रेरियन पद पर मनी कुमार बाटला व वरिष्ठ कार्यकारिणी के 5 पदों पर भुवनेश जोशी, कांतिराम,किसन सिंह,प्रकाश पेटशाली,संजीव सिंह,वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य महिला के पद पर तेजस्विनी सागर,कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के पद पर गुरबानी सिंह निर्विरोध चुने गए ।
       बुधवार को बार सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के० जोशी की देखरेख में मतदान हुआ।  जो शायं 4 बजे तक चला । उसके बाद मतगणना शुरू हुई । अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों दुर्गा सिंह मेहता, दिनेश चन्द्र सिंह रावत एवं शशिकान्त शांडिल्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद (सामान्य) के लिए कौशल साह जगाती विकास कुमार गुगलानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए मानवेन्द्र सिंह एवं प्रभात बोहरा, महिला उपाध्यक्ष के एक पद के लिए मधु नेगी सामन्त, शीतल सेलवाल एवं शिवांगी गंगवार, महासचिव के लिए विरेन्द्र सिंह रावत एवं सौरभ अधिकारी, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक ) के एक पद के लिए कौशल पाण्डे एवं महावीर कोहली, संयुक्त सचिव (प्रेस) के एक पद के लिए शारीक खुर्शीद एवं मंयक पाण्डे, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) चार पदों के लिए 7 प्रत्याशी दिग्विजय सिंह बिष्ट, ध्रुव चन्द्र, हिमान्शु राठौर, संजय कुमार, जयंत साह, सुशील एंव सुमन नौटियाल के बीच मुकाबला हुआ।
    मतदान व मतगणना में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के०जोशी के अलावा चुनाव कमेटी के पूरन रावत, आई०डी० पालीवाल, आलोक मेहरा, देवेंद्र बोरा, वन्दना सिंह, कु० स्वाती वर्मा, विनय चौहान, सैय्यद काशिफ जाफरी आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page