आम सभा में अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के विस्तार के लिये नैनीताल में ही सुझाये कई स्थान ।
नैनीताल । हाईकोर्ट के लिए जगह का चयन कर उसका प्रस्ताव मुख्य न्यायधीश को देने के सम्बंध में गुरुवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बार सभाकक्ष में अधिवक्ताओं की आम बैठक बुलाई।
बैठक में कई अधिवक्ताओं ने विचार रखते हुए कहा कि हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट न किया जाय। अगर कोर्ट के लिए जगह की कमी है तो सरकार मेट्रोपोल होटल परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, कुमाऊं विश्व विद्यालय और एटीआई को अधिग्रहित कर सकती है। इस मामले में कल शुक्रवार को भी बैठक जारी रहेगी। उसके बाद ही मुख्य न्यायधीश को प्रस्ताव दिया जाएगा।
बार ने आम राय होकर कहा कि कोर्ट की एक बैंच को आईडीपीएल ऋषिकेश में बनाये जाने का प्रपोजल अव्यहारिक है। इसका हाइकोर्ट बार एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है। हाइकोर्ट को किसी भी स्थिति में नैनीताल से शिफ्ट न किया जाय। सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत व संचालन महासचिव सौरभ अधिकारी ने किया।
सभा में डॉ. महेंद्र सिंह पाल, पुष्पा जोशी, डीएस मेहता, योगेश पचोलिया, कमलेश तिवारी,विजय भट्ट, एमसी कांडपाल, विनोद तिवारी, हरिमोहन भाटिया, सनप्रीत अजमानी सहित अन्य ने अपने अपने विचार रखकर कहा कि हाइकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट नही होने दिया जाएगा।
यहां बता दें कि 8 मई को मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हाईकोर्ट की एक बेंच आई डी पी एल ऋषिकेश में खोलने हेतु शासन से इस मामले में रिपोर्ट देने के मौखिक आदेश दिए । जिससे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में असंतोष है । बार एसोसिएशन ने इस मामले में मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष कड़ा ऐतराज जताया । जिसके बाद मुख्य न्यायधीश ने बार एसोसिएशन से हाईकोर्ट के लिये जगह का नाम प्रस्तावित करने को कहा । इसी क्रम में बार एसोसिएशन ने बार का जनरल हाउस बुलाया है । जो शुक्रवार को भी जारी रहेगा ।