जयवर्धन काण्डपाल ने 18 वार्ड सारी से जिला पंचायत सदस्य पद पर दर्ज की जीत हैं।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता जयवर्धन काण्डपाल ने रुद्रप्रयाग के 18 वार्ड सारी से जिला पंचायत सदस्य पद पर शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को कड़े मुकाबले में हराते हुए जनता का विश्वास प्राप्त किया।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय उत्सव मनाया।
जयवर्धन काण्डपाल ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। हाईकोर्ट में अपने अधिवक्ता अनुभव का उपयोग करते हुए वे जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने का संकल्प भी ले चुके हैं।