नैनीताल । ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 12वीं ज्यूडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गये मुकाबलों में  शिक्षा विभाग व जिला बार की टीमें विजयी रही ।
     शुकरवेको पहला मुकाबला जल संस्थान व  शिक्षा विभाग के बीच खेला गया । जिसमें  जल संस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए । जिसमें अनिल के 36 व अर्जुन के  29 रन शामिल हैं । शिक्षा विभाग की ओर से राजेश ने 2 व राहुल ने 1 विकेट लिया ।   ।जबाव में  शिक्षा विभाग की टीम 14 वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । । जिसमें  आर एस अधिकारी के 53 व प्रकाश के 48 रन शामिल हैं ।  जल संस्थान की ओर  से चन्दन व जीतू ने 1-1 विकेट लिया।
     दूसरा मैच नगर पालिका व  जिला बार के बीच खेला गया । जिसमें नगर पालिका ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 8 विकेट पर 112 रन बनाए । जिसमें मनोज के 22 व मनजीत के 20 रन शामिल हैं । जिला बार की ओर से  प्रदीप व मूकेश ने 2- 2 विकेट लिये । जबाव में  जिला बार की टीम 4 विकेट पर 16 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमें पंकज के 40 व विजय के 33 रन शामिल हैं । नगर पालिका की ओर से मनोज व उमेश ने 2-2 विकेट लिये ।
        इन मैचों के अंपायर अर्जुन बिष्ट, मनोज ढैला, पवन,मो0 अब्बास,जनक बिष्ट व स्कोरर  प्रवीण व धीरज थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page