नैनीताल । ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 12वीं ज्यूडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गये मुकाबलों में बार एन्ड बेंच व के एम वि एन की टीमें विजयी रही ।
रविवार को पहला मुकाबला बार एन्ड बेंच व कम्बाइंड बैंक के बीच खेला गया । जिसमें बार एन्ड बेंच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 242 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें नीरज के 84 व सुरेन्द्रके 80 रन शामिल हैं । कम्बाइंड बैंक की ओर से किसन व दिनेश ने 1- 1 विकेट लिया । जबाव में कम्बाइंड बैंक की टीम 117 रन बनाकर आउट हो गई । जिसमें किसन के 55 व विवेक 17 रन शामिल हैं । बार एन्ड बेंच की ओर से राजू व योगेश ने 3-3 विकेट लिए।
दूसरा मैच नगर पालिका व कुमाऊं मंडल विकास निगम के बीच खेला गया । जिसमें नगर पालिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बनाए । जिसमें मनोज के 21 व मनजीत के 25 रन शामिल हैं । कमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से ललित व निखिलेश ने 2- 2 विकेट लिये । जबाव में कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यह लक्ष्य 19 वें ओवर में हासिल कर लिया । जिसमें विक्रम के 59 व प्रेम के 36 रन शामिल हैं । नगर पालिका की ओर से ललित ने 3 व सचिन नेगी ने 1 विकेट लिया।
इन मैचों के अंपायर अर्जुन बिष्ट, मनोज ढैला, पवन,मो0 अब्बास,जनक बिष्ट व स्कोरर प्रवीण व धीरज थे ।