*कल्सिया पुल काठगोदाम के क्षतिग्रस्त होने पर दिनांक 26-03-2022 शनिवार से ट्रैफिक प्लान निम्वत रहेगा।*

*1- बरेली रोड* से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्नास सेंटर से पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
*2- रामपुर रोड* से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
*3- समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे* से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
*4- सितारगंज, चोरगलिया* से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे।
*5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन* *रात्रि 22ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे* तक की अवधि में आवागमन कर सकते है अन्यथा गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने एक साथ किये इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के दबादले ।

*मीडिया सेल हल्द्वानी,*
*जनपद-नैनीताल।*

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page