नैनीताल । उत्तराखण्ड मिनिस्ट्रियल फ़ेडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसिएशन की नैनीताल जिला शाखा के शुक्रवार को हुए सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन में कलक्ट्रेट के कमल प्रताप सिंह भाकुनी अध्यक्ष व शिक्षा विभाग के दिनेश जोशी मंत्री चुने गए ।
लोक निर्माण संघ भवन में हुए इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि फ़ेडरेशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जी सी उप्रेती व विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट थे । अधिवेशन में कलक्ट्रेट, सिंचाई, वन,उद्यान,शिक्षा,ग्राम्य विकास,लो नि वि, शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल थे । अधिवेशन के प्रथम सत्र की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रौतेला व संचालन मंत्री भगौत सिंह जंतवाल ने किया । उन्होंने अपने कार्यकाल के लेखा जोखा प्रस्तुत किया ।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में फ़ेडरेशन की नैनीताल जिला कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए । जिनमें अध्यक्ष पद पर कलक्ट्रेट के कमल प्रताप भाकुनी अध्यक्ष, सिंचाई विभाग के पारेश्वर ढूँढ़ियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लो नि वि के कृष्णा चनियाल व उद्यान विभाग के सन्दीप जोशी उपाध्यक्ष, लो नि वि के सोनाली जोशी व कलक्ट्रेट के संजय पाल संयुक्त मंत्री,सिंचाई विभाग के रामचन्द्र सुयाल कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए । किन्तु मंत्री के पद के लिये शिक्षा विभाग के दिनेश चंद्र जोशी व तरुण जोशी के चुनाव लड़ने से मतदान कराना पड़ा । जिसमें कुल पड़े 35 मतों में से दिनेश जोशी को 25 मत मिले और वे विजयी घोषित हुए ।
चुनाव अधिकारी जी सी उप्रेती ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में मिनिस्ट्रियल फ़ेडरेशन के कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष धीरेंद्र पाठक व अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा थे । अधिवेशन में के पी मेहता,राहुल भट्ट,गौतम दीक्षित,जयकृष्ण कांडपाल,नितिन कांडपाल,गीता उप्रेती,कमल उपाध्याय,गौरव पांडे,मनोज बिष्ट,गोपेश भट्ट,हयात आर्य सहित बड़ी संख्या में अन्य विभागों के मिनिस्ट्रियल कर्मचारी मौजूद थे ।