नैनीताल । उत्तराखण्ड आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने आशा कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर सी एम ओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए । कमला कुंजवाल कई घण्टों तक अकेले धरने में बैठे रही और बाद में उन्होंने बाद में सी एम ओ को ज्ञापन दिया । देखें ज्ञापन में प्रमुख मांगे -:

उत्तराखण्ड आशा वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध एक्टू

ज्ञापन

प्रति,
माननीय मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय,
नैनीताल।

महोदय,
मैं इतने लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में आशा के रूप में कार्य कर रही हूं। अपनी यूनियन उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी के बावजूद मैंने आशा के रूप में अपने काम को हमेशा ही प्राथमिकता दी है और सभी कार्य समय पर पूर्ण किए हैं। यहाँ तक कि कई बार किसी आशा की विपरीत परिस्थितियों के कारण कुछ समय काम न करने की स्थिति में मैंने उनकी मदद करते हुए उनके फ़ील्ड का काम भी किया है। कोविड के दौरान तो मुझ सहित सभी आशाओं ने बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के जान जोखिम में डाल कर काम किया गया लेकिन आज मेरे ऊपर कतिपय लोगों द्वारा काम नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है यह कहाँ तक उचित है मैं आपसे जानना चाहती हूँ।

ALSO READ:  अलर्ट-: मौसम विभाग ने जारी की बारिश,ओलावृष्टि व आंधी तूफान की चेतावनी ।

महोदय, मैंने अपना व्यक्तिगत हित को किनारे रखकर हमेशा आशाओं के हितों को प्राथमिकता दी है। जिसका खामियाजा भी कई बार मुझे भुगतना पड़ा है। हड़ताल के समय का सभी आशाओं का पैसा उनके खाते में आ गया लेकिन मुझे आज तक उस समय का पैसा नहीं दिया गया यह अन्याय नहीं तो और क्या है?

महोदय आप तो जानते ही हैं कि शुरू में सिर्फ मातृ शिशु सुरक्षा के कार्य के लिए नियुक्त की गई आशाओं को स्वास्थ्य विभाग का सारा काम करने के बाद भी को कोई मासिक वेतन तो छोड़िये मानदेय तक नहीं मिलता। तो क्या आशाओं का अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना गलत है?

ALSO READ:  हाईकोर्ट न्यूज-: मल्लीताल पुलिस चौकी के सामने बड़ी संख्या में खड़े हैं दुपहिया वाहन । स्थानीय सीनियर व्यवसायी बने कोर्ट में पक्षकार । इन वाहनों को हटाने के निर्देश देने की मांग ।

महोदय, परेशानी की बात यह भी है कि जो पैसा आशाओं को मिलता भी है वो भी लंबे समय रुका रहता है। अक्टूबर 2021 से आशाओं का विभिन्न मदों का पैसा रुका हुआ है। पहले से ही परेशान आशायें ऐसे में क्या करें?

महोदय, उक्त के आलोक में मैं आपसे मांग करती हूँ कि-

1- अक्टूबर 2021 से आशाओं का विभिन्न मदों का जो पैसा रुका हुआ है उसका तत्काल भुगतान किया जाय।
2- हड़ताल के समय का जिस तरह सभी आशाओं का पैसा उनके खाते में आ गया मेरा भी उस समय का पैसा मेरे खाते में डाला जाय।
3- मैं आशा का कार्य सामान्य दिनों में मातृ शिशु सुरक्षा, टीकाकरण, पोलियो,ट्रेनिंग, परिवार नियोजन, विभिन्न सर्वे आदि से लेकर कोविड जो भी कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जाते हैं उनको मैं पूरी निष्ठा से करती हूँ कि नहीं इसका जवाब दिया जाए।

धन्यवाद

कमला कुंजवाल

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page