न्यायमूर्ति आलोक महरा भी थे कार्यक्रम में शामिल । न्यायमूर्ति महरा के सहपाठी थे शहीद मेजर राजेश अधिकारी ।
नैनीताल । रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर महावीर चक्र विजेता स्व.मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि सभा मे हाईकोर्ट के न्यायधीश व मेजर राजेश अधिकारी के सहपाठी रहे न्यायमूर्ति आलोक मेहरा भी शामिल रहे ।
मेजर राजेश सिंह अधिकारी का जन्म 25दिसंबर 1970 में नैनीताल शहर में हुआ ।
मेजर अधिकारी 1993 को भारतीय सेना में भर्ती हुए और 30 मई 1999 को 28 वर्ष की आयु में में अपने देश की रक्षा करते हुए तुलांग में कारगिल युद्ध के दौरान पूर्ण शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ने मेजर राजेश अधिकारी, मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित और देश के सभी वीरगति को प्राप्त वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रोटरी क्लब ने ये श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया ।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के जस्टिस आलोक महरा मुख्य अतिथि और नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल विशेष अतिथि थी । न्यायधीश, आलोक माहरा ने बताया कि मेजर राजेश अधिकारी के साथ उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 10 तक नैनीताल में अध्ययन किया ।
इस मौके पर वार्ड मेंबर गीता उप्रेती , व्यापार मंडल तल्लीताल के सदस्य अमनदीप आनंद , उपाध्यक्ष नासिर, गीता शाह आदि उपस्थित रहे ।
रोटरी क्लब के सभी सदस्यों के साथ मिलकर उपस्थित सभी ने मेजर अधिकारी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कारगिल दिवस को मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता के नेतृत्व में छात्र एवं छात्राओं ने देश भक्ति के गीत गाए और एन सी सी के कैडेट्स ने परेड कर सलामी दी । रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र शाह , सचिव शिवांगी शाह , विक्रम स्याल , जे के शर्मा, अनित शाह, सुमित खन्ना, जितेंद्र शाह, हरीश नयाल आदि इस मौके पर उपस्थित रहे ।
इसी कार्यक्रम के दौरान केनेडी पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया ।