*प्रैस नोट*
दिनांक *04.11.2025* को वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान काठगोदाम पुलिस को एक बालिका उम्र लगभग 14-15 वर्ष नारीमन तिराहा काठगोदाम में अकेले घूमती हुई मिली। बालिका ने पूछताछ में अपना नाम सुहानी व पिता का नाम नरेश बताया, लेकिन पता पूछने पर स्पष्ट पता नहीं बता पा रही थी, बालिका मानसिक रुप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी। उक्त बालिका को सुरक्षा के दृष्टिगत नारी निकेतन हल्द्वानी दाखिल किया गया तथा उसके परिजनों की तलाश हेतु काफी प्रयास किए गए। काठगोदाम पुलिस ने अथक प्रयासों से दिनांक 07/11/2025 को उक्त बालिका के परिजनों की जानकारी प्राप्त कर बालिका को उसकी माता जयवंती देवी पत्नी स्वर्गीय नरेश निवासी पीलीभीत, थाना सुगडी व भाई अमित कश्यप उत्तर प्रदेश के सकुशल सुपुर्द किया गया। बालिका सुहानी के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त कर प्रशंसा की गयी।
*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*


