नैनीताल । कालाढुंगी थाने में बैलपड़ाव के निकट लुनियाखत्ता में 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । परिजन इसे हत्या मान रहे हैं । किंतु अभी थाने में तहरीर नहीं दी गई है ।

कालाढुंगी थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार 19 वर्षीय आमना पुत्री रुस्तम मंगलवार की रात 11.30 बजे तक मोबाइल में खेल रही थी । किन्तु सुबह उसका घर से कुछ दूरी पर शव पड़ा मिला । जिससे पूरा परिवार सदमे में आ गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा । बताया गया है कि आमना की शादी की बात पक्की हो गई थी । किन्तु जिस लड़के से उसकी शादी हो रही थी वह लड़की पर शक करता था । पुलिस इस मामले में इस एंगल से भी जांच कर रही है । फिलहाल परिजन मृतका के परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रहे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page