नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी.एस.बी परिसर स्थित राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी मोहित रौतेला की पी.एच डी की अंतिम परीक्षा आयोजित की गई। उन्हें पं.दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का विश्लेषणात्मक अध्ययन में शोध की उपाधि प्रदान की गई। एक्सपर्ट समेत पैनल में मौजूद अन्य विशेषज्ञों ने मोहित रौतेला के शोध कार्य की सराहना की।मौखिकी परीक्षा में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.एम.एम सेमवाल विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए।

ALSO READ:  नैनीताल जिले में बन्द सड़कों की संख्या 64 हुई । बारिश थमने से मिली राहत । सड़कें खोलने की गति तेज हुई ।

मोहित रौतेला की ओर से अपने शोध कार्य के प्रस्तुतीकरण के बाद एक्सपर्ट प्रो.एम.एम सेमवाल तथा राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नीता बोरा शर्मा और उनके शोध निदेशक पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मधुरेंद्र कुमार ने पी.एचडी उपाधि की संस्तुति प्रदान की और बाह्य परीक्षक ने मोहित रौतेला के शोध कार्य की सराहना की और कहा कि इस विषय में और भी आगे कुछ शोध कार्य किया जा सकता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में मोहित रौतेला द्वारा पहले बार शोध कार्य किया गया है।इस दौरान राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. कल्पना अग्रहरि,जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. सतपाल बिष्ट,भूगोल विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो.आर.सी जोशी , पंकज नेगी, रूचि मित्तल,ह्रदयेश शर्मा, प्रसन्ना मिश्रा,रवि कुमार, कृति तिवारी,मंजरी भट्ट, गोपाल,पुनीत, सतीश कुमार, सुहैल सिद्दकी आदि मौजूद रहे।।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page