*रक्षाबंधन पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी जेल में महिला बंदियों संग मनाया पर्व, निरीक्षण में देखी बंदियों की आत्मनिर्भरता*

*जेल निरीक्षण में दिखी बंदियों की आत्मनिर्भरता, पेंटिंग व कारपेंटरी से कमा रहे आमदनी*

*जेल में गूंजी राखी की गूंज, महिला बंदियों संग मनाया भाई-बहन का पर्व*

हल्द्वानी 9 अगस्त 2025(सू.वि.) :- पूरे देश की तरह हल्द्वानी में भी भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में हल्द्वानी जेल में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री  दीपक रावत ने महिला बंदियों के साथ यह पावन पर्व मनाया। इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर की धर्मपत्नी श्रीमती विजेता रावत, जेल अधीक्षक श्री प्रमोद पांडेय समेत जेल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ALSO READ:  डी एस बी परिसर छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी ।

श्री रावत ने जाने-अनजाने अपराध में बंद महिला बंदियों से राखी बंधवाई और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि यथासंभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई महिला बंदियों के भाई इस बार राखी पर उनसे मिलने नहीं आ सके, ऐसे में उनकी भावनाओं को समझते हुए उन्होंने स्वयं जेल आकर उनके साथ यह पर्व मनाने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर ने हल्द्वानी जेल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने देखा कि महिला और पुरुष बंदी जेल परिसर में पेंटिंग, बढ़ईगिरी (कारपेंटरी) और अन्य उत्पादक कार्यों में संलग्न हैं, जिनसे उन्हें आर्थिक आमदनी होती है। साथ ही, उन्हें इन कार्यों का डिप्लोमा भी प्रदान किया जाता है, जिससे उनकी रिहाई के बाद पुनर्वास और आत्मनिर्भरता में सहायता मिलेगी।

ALSO READ:  सूचना-: कल 24 सितम्बर को नैनीताल सहित आसपास बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति ।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री प्रमोद पांडेय भी मौजूद रहे। श्री रावत ने इन गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page