नैनीताल । कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत मंगलवार को ज्योलीकोट के निकटवर्ती गांव चोपड़ा के आपदाग्रस्त तोक दांगण पहुंचे । हाइवे से 3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई का पैदल चले कुमाऊं आयुक्त के साथ ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ0 हरीश बिष्ट, भूवैज्ञानिक, वन, लोनिवि के अधिकारी व ग्रामीण भी शामिल थे।
चोपड़ा गांव के दांगण वचनढूंगा के ऊपर बोल्डर अटके हैं । जो आबादी के लिये बड़ा खतरा बन हैं । मण्डलायुक्त दीपक रावत ने भूवैज्ञानिक से कहा कि वे इन बोल्डरों को हटाने के लिए यथा संभव तत्काल सुरक्षात्मक उपाय हेतु रिपोर्ट दें। कहा कि भूस्खलन को रोकने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाई जाए जिससे ग्रामवासी सुरक्षित रह सकें। इस दौरान ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि इस ग्राम सभा में लगभग 60 परिवार हैं । जबकि संवेदनशील बोल्डरों के खिसकने के फलस्वरूप इसकी जद में 7-8 भवन आ सकते हैं ।
निरीक्षण के उपरान्त आयुक्त ने स्थानीय मन्दिर मे आम व चम्पा का पौध रोपण भी किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, ग्राम प्रधान चोपड़ा संगीता आर्य, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, पीडब्ल्यूडी चीफ दीपक कुमार यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी दीपक कुमार गुप्ता, एस राजेंद्र सिंह सयाना, एसडीएम राहुल शाह, बीडीओ भीमताल जगदीश चंद्र पंत, रजनी रावत मनोज चिनियाल व ग्रामवासी उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page