नैनीताल । संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में हुई सहमति के बावजूद निगम के आवास गृहों को निजी क्षेत्र में देने के लिये निविदा जारी करने का पुरजोर विरोध किया गए।
गुरुरानी ने कहा कि निगम प्रशासन को निविदा निकालने से पूर्व कर्मचारी महासंघ से वार्ता करनी चाहिये थी। उन्होंने निगम में कार्यरत संविदा कर्मियों का नियमितीकरण व संविदाकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग फिर दोहराई है। क्योंक अन्य विभागो में संविदाकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की जा चुकी है ।उन्होंने महंगाई भत्ते व विभागीय पदोन्नति शीघ्र करने आउटसोर्स प्रथा को बंद करने की भी मांग की है । दिनेश गुरुरानी ने कहा कि पर्यटक आवास ग्रहों के निजीकरण को निकली गई निविदा निरस्त करने, संविदा कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी व नियमितीकरण की कार्यवाही जल्द न होने पर महासंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इधर महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने सतपाल महाराज को पुनः पर्यटन मंत्री बनने पर बधाई दी है तथा कहा की पूर्व में हुए समझौते के तहत दोनों निगम में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाना चाहिए। साथ ही निगम को आर्थिक रूप से मजबूती के लिए संसाधन दिलवाने की पहल की जानी चाहिए।