कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय / संस्थान के विद्यार्थियों को एत्दद्वारा सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की सत्र 2022-2023, स्नातक स्पैशल बैंक, एन०ई०पी० प्रथम सेमेस्टर बैंक परीक्षा में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र आनलाईन माध्यम से भरे जाने हेतु वि०वि० पोर्टल की तिथि को दिनांक 19 नवम्बर 2023 तक खोला जा रहा है तथा स्नातक वार्षिक पद्धति (बी०ए०/ बी०एस-सी०/ बी०काम०) में प्रवेशित विद्यार्थियों जिनके द्वारा पूर्व मे सुधार परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा गया है, उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सुधार परीक्षा आवेदन पत्र पुनः खोला जा रहा है।