नैनीताल ।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी.एड. सत्र 2025–27 की प्रवेश प्रक्रिया हेतु तिथियों में संशोधन एवं विस्तार किया गया है। विश्वविद्यालय की नवीन सूचना के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण अब 16 से 18 नवम्बर तक, सुधार अवधि 19 नवम्बर को तथा अंकों के प्रमाण–पत्रों की जाँच एवं सत्यापन 20–21 नवम्बर को किया जाएगा।
बताया कि योग्य अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन कॉलेज आवंटन 22 से 24 नवम्बर तक तथा कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 25 से 29 नवम्बर 2025 तक संपन्न होगी। द्वितीय चरण में शेष योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों का कॉलेज आवंटन 30 नवम्बर को होगा, जबकि प्रवेश 1 से 6 दिसम्बर तक किया जाएगा।
तृतीय चरण में रिक्त सीटों की घोषणा 7 दिसम्बर को तथा कॉलेज स्तर पर परामर्श 8 से 13 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एम एस मंद्रवाल ने सभी अभ्यर्थियों से समय-सीमा का पालन करने और पोर्टल पर उपलब्ध दिशा–निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की अपील की है।


