कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थान के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि परिसर / महाविद्यालय / संस्थानों द्वारा प्राप्त प्रत्योवदन/प्रार्थनापत्र के क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा व्यापक छात्रहित में परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने हेतु वि०वि० पोर्टल निम्न पाठ्यक्रमों हेतु दिनांक 12-12-2023 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक पुनः खोला जा रहा है-
• स्नातकोत्तर (एम०ए०/एम०एस०सी०/एम०काम०) तृतीय सेमेस्टर मुख्य व बैंक परीक्षा
स्नातक (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०काम०) तृतीय (ओल्ड कोर्स) व पंचम सेमेस्टर मुख्य व बैंक परीक्षा
• स्नातक (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०काम०) प्रथम सेमेस्टर ओल्ड कोर्स (एक्स व बैंक स्टूडेन्ट)
• स्नातक (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०काम०) तृतीय सेमेस्टर एनईपी मुख्य परीक्षा • व्यवसायिक पाठ्यक्रम (तृतीय/पंचम / सप्तम/नवम) मुख्य व बैंक परीक्षा
स्नातक (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०काम०) स्पेशल बैंक परीक्षा
सम्बन्धित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी दिनांक 12-12-2023 तक परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय वैबसाईट के माध्यम से जमा किया जाना सुनिश्चित करें।
(डॉ० संजीव कुमार)
प्रभारी परीक्षा नियंत्रक ।