प्रेस विज्ञप्ति / सूचना

कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षक शिक्षा संस्थानों में प्रवेश हेतु आयोजित उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम दिनांक 27 सितम्बर 2025 को विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय ने पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करते हुए परीक्षा की अन्तिम उत्तरकुंजियाँ (आंसर कीज़) भी समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध करा दी हैं ताकि सभी अभ्यर्थी उन्हें देख सकें।
डॉ एम एस मंद्रवाल, कुलसचिव कुमाऊँ विश्वविद्यालय व नोडल अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 7,769 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परिणाम के अनुसार 6,474 अभ्यर्थी (83.33 प्रतिशत) सफल घोषित किए गए हैं। 778 अभ्यर्थी (10.01 प्रतिशत) अनुत्तीर्ण रहे हैं जबकि 515 अभ्यर्थी (6.63 प्रतिशत) परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त 2 अभ्यर्थियों (0.03 प्रतिशत) का परिणाम फिलहाल रोका गया है।
इन दो अभ्यर्थियों का परिणाम उनके द्वारा भाषा विषय के चयन को ओ एम आर शीट में उचित स्थान पर अंकित न करने के कारण रोका गया है। विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे सभी अभ्यर्थियों को संपर्क किया गया था और त्रुटियों का यथोचित निस्तारण उपरांत उनका परीक्षाफल घोषित किया गया। किन्तु इन दो अभ्यर्थियों द्वारा अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे संपर्क का उत्तर नहीं देने के कारण उनका परीक्षाफल रोका गया है।
नोडल अधिकारी डॉ एम एस मंद्रवाल, ने सभी पात्र अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि वे समर्थ पोर्टल पर जाकर अपना व्यक्तिगत परिणाम तथा अंतिम उत्तरकुंजियाँ देख सकते है।

ALSO READ:  नैनीताल में भव्य कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारम्भ ।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी अभ्यर्थियों एवं सम्बद्ध संस्थानों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता और अवसर दोनों को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

ALSO READ:  उजाला भवाली में हुई "बालिका सुरक्षा, भारत उसके लिए एक सुरक्षित और सशक्त वातावरण की ओर" विषय पर कार्यशाला । हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश सहित अन्य न्यायधीशों ने कार्यशाला को किया सम्बोधित ।
Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page