(एस चन्द्रा)भिकियासैण। विकास खण्ड स्याल्दे के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज स्याल्दे में 119.12 लाख की लागत से बनने वाले प्रयोगशाला भवन का आज विधायक महेश जीना ने भूमि पूजन किया। इस धनराशि से चार प्रयोग लैब,एक लाईब्रेरी एवं एक कम्प्यूटर कक्ष यानि कुल 6 कक्षों का निर्माण होगा । जो समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत किया जायेगा। इस मौके पर विधायक महेश जीना ने सभी छात्र -छात्राओं से कहा कि वे दिल लगाकर पढ़ाई करें, और विद्यालय में किसी भी प्रकार कि समस्या के लिए उन्हें अवगत कराये । उनका पूरा प्रयास है कि वे क्षेत्र में शिक्षा को आधुनिक एवं सुविधाजनक बना सकें। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने विधायक जीना का फूल मालाओं से स्वागत कर उनका आभार जताया। बाद में विधायक महेश जीना ने स्व0 सुरेंद्र सिंह जीना स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में संयुक्तांक पत्रिका ‘गरिमा’ का भी विमोचन किया । पत्रिका में महाविद्यालयों से शिक्षा के प्रचार प्रसार के साथ- साथ स्थानीय सामाजिक, आर्थिक सांस्कृतिक, साहित्यिक, पर्यावरणीय मुद्दों का उल्लेख किया गया है। इस मौके पर आर ई एस के अधिशासी अभियंता अमित भारती, मण्डल अध्यक्ष भाजपा पूरन रजवार, महामंत्री कुन्दन लाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी, कनिष्ठ प्रमुख हरीश बंगारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेन्द्र सिंह, प्रधान जसपुर दिगम्बर दत्त, भगवत सिंह, प्रधान रोटापानी देवेन्द्र बिष्ट,सुनील कुमार, प्रधानाचार्य महेंद्र पाल, हरीश बिष्ट, महेंद्र उजराडी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद था ।