नैनीताल ।
भीमताल ब्लॉक में ग्राम प्रधान संगठन की नई कार्यकारणी में लक्ष्मण सिंह गंगोला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया है ।
ग्राम प्रधान संगठन कार्य कारणी का निर्विरोध गठन हुआ। चुनाव में 50 ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट थे। ब्लॉक प्रमुख ने नई कार्यकारणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रधान मिलकर अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करें और मिलकर विकास कार्यों में तेजी लाएंगे।
प्रधानों ने कहा कि वे प्रधान संगठन के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष लक्ष्मण गंगोला, उपाध्यक्ष मुन्नी पलड़िया, प्रेमा मेहरा, प्रेमा शर्मा, डॉ बबीता मनराल, प्रदीप कुमार, महामंत्री मुकेश पलड़िया, जया बोहरा, सचिव शेखर भट्ट, उप सचिव प्रताप नगरकोटी, कोषाध्यक्ष मनोज चनौतिया महामंत्री, ममता दुमका, गोविंद अधिकारी दीपा पलड़िया, इंदर मेहता, संरक्षक राधा कुल्याल, हरगोविंद रावत, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार को चुना गया।
चुनाव सम्पन्न कराने में पूर्व ग्राम प्रधान अध्यक्ष हेमा आर्य, लता पलड़िया, नवीन क्वीरा, प्रेम कुल्याल, डी के शर्मा, नवीन पलड़िया आदि का सहयोग रहा ।


