नैनीताल । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज शनिवार को भवाली व नैनीताल आ रहे हैं ।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यशपाल आर्य 3 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 4.30 बजे भवाली में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष नन्दन सुयाल के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पर जाएंगे । जहां से वे नैनीताल आएंगे और पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता किसन सिंह तड़ागी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पर जाएंगे । शाम को वे हल्द्वानी लौट जाएंगे ।