नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में शराब पीकर बिना हेलमेट ट्रिपलिंग करना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार लालकुआं निवासी कमल जोशी आज अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 जेड 6824 से अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने हुए आया था। जिन्होंने शराब का अत्यधिक सेवन किया हुआ था । बताया गया है कि अपरान्ह में ये लड़के शराब के नशे में, बिना हेलमेट, 3 सवारी बैठाकर, तेज रफ्तार में मल्लीताल से तल्लीताल की तरफ जा रहे थे। रिक्शा स्टैंड के पास चैकिंग अभियान में लगी एसआई पूजा मेहरा ने युवकों को रोक लिया और जांच की तो युवक अत्यधिक शराब के नशे में पाए गए। जिसके बाद युवकों को जमकर फटकार लगाई।
एसआई पूजा मेहरा ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब के नशे में तेज वाहन चलाने पर बिंदुखत्ता निवासी कमल जोशी की स्कूटी को धारा 184,185,202 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।
शराब के नशे में यातायात नियमो का उल्लघंन करने पर कार सीज।
इधर शायं 6 बजे बाद माल रोड बन्द होने के बावजूद शराब के नशे में जबरन गलत दिशा में कार ले जाने पर पुलिस ने हल्द्वानी निवासी जितेन्द्र जोशी की ब्रेजा कार संख्या यूके 04 वाई 6457 सीज की गई है ।