नैनीताल । वृंदावन पबलिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जी. नरेंद्र ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की।
रविवार को विद्यालय सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ, तत्पश्चात लोक गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दो घंटे चले समारोह का समा बांधा। नन्हें मुन्नों ने कुमाऊंनी लोकगीत व नृत्य के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कियाए साथ ही पर्वतीय समृद्ध कला से अवगत कराया। गुजराती डांडिया व लोक गीतों पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य कर दर्शकों की वाहवाही जमकर लूटी। इस बीच राधा पर आधारित नृत्यनाटिका की धूम रही । अंग्रेजी गीत संगीत में बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए वहीं फिल्मी गीतों की धुन के साथ प्रस्तुत नृत्य दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर गई।
मुखय अतिथि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें बचपन के वह दिन याद आ गए जब करीब दस वर्ष के रहे होंगे। वास्तव में बच्चों ने बेहद शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकी सराहना करनी होगी। उन्होंने विद्यालय के उज्वल भविष्य के प्रति शुभकामना व्यक्त की। प्रधानाचार्य राखी साह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर दर्शकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या समेत कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, कूर्मांचल बैंक के अध्यक्ष विनय साह समेत आशा फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा, लॉन्गव्यू पबलिक स्कूल प्रधानाचार्य बीसी त्रिपाठी, रामा मॉन्टेसरी स्कूल की निदेशक नीलू एलहंस समेत भाजपा नेता मोहित आर्या समेत अन्य लोग मौजूद थे।


