नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो0 मधुरेंद्र कुमार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ का प्रथम निदेशक बनाया गया है ।
प्रो0 मधुरेंद्र कुमार वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं यह राजनीति विज्ञान विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा प्रो0 कुमार अखिल भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद की शोध पत्रिका के संपादक रहे हैं । विभिन्न विश्वविद्यालयों की बोर्ड ऑफ स्टडीज तथा आरडीसी के मेंबर के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगोष्ठीयों की उन्होंने अध्यक्षता की है । प्रो0 मधुरेंद्र कुमार राजनीति विज्ञान में कैरियर अवार्ड प्राप्त करने के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भी कार्यरत रहे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में उनके निरंतर शोध लेख प्रकाशित होते रहें साथ में कई पुस्तकें भी प्रकाशित हैं मधुरेंद्र कुमार राष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने राजनीति शास्त्री हैं। उनके इलाहाबाद विश्व विद्यालय में शोध निदेशक बनने पर राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.नीता बोरा शर्मा,प्रो.कल्पना अग्रहरि, रुचि मित्तल, ह्रदयेश शर्मा, मोहित रौतेला ,सुहैल सिद्दीकी,अविनास आदि ने खुशी व्यक्त की है ।