नैनीताल। बुधवार को कोतवाली मल्लीताल क्षेत्रान्तर्गत गाड़ी पड़ाव में अंग्रेजी ठेके के पास एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है । पुलिस ने शव में कब्जे में लेकर उसका पंचायतनामा भरकर मोर्चरी भिजवाने की तैयारी की जा रही है । मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने शव का हुलिया सोशियल मीडिया में जारी कर उक्त के सम्बंध में किसी को कोई जानकारी होने पर कोतवाली मल्लीताल को अवगत कराने को कहा है ।