नैनीताल । मल्लीताल निवासी दो महिलाओं पर एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है ।

 

मल्लीताल निवासी मो. गुलरेज के अनुसार उसने 2018 में एक महिला को 5 लाख रुपये उधार दिए । इस महिला ने यह राशि चैक के माध्यम से लौटाई । किन्तु बैंक व चैक के हस्ताक्षर में अंतर होने से बैंक ने चैक की राशि का भुगतान नहीं किया । जिसके बाद उन्होंने न्यायालय में इस मामले को लेकर वाद दायर किया । बैंक के मैनेजर ने कोर्ट ने बताया कि चैक में हस्ताक्षर किसी अन्य महिला के हैं । जिसके बाद मामला जांच के लिये पुलिस के पास भेजा गया है । मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में उक्त महिलाओं से पूछताछ की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page