नैनीताल । अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने मल्लीताल मन्नू महारानी चौराहे से नैनी रिट्रीट तक व अन्य मार्गों में सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्क किये जा रहे वाहनों को हटाने व मल्लीताल मस्जिद चौराहे से आई जी पुलिस आवास व अरोमा होटल को जाने वाले मार्ग में अक्सर बैठे रहने वाले शराबियों,नशेड़ियों पर नकेल कसने की मांग की है ।
कहा है कि इन मार्गों में शाम के समय नशेड़ी नशा करने पहुंचते हैं जो वहां गन्दगी करते हैं और राह चलने वाले लोगों पर भद्दी टिप्पणी करते हैं ।


