एक शिक्षक को उनकी महिला मित्र ने ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए लेकिन और रुपये न दे पाने पर शिक्षक ने पुलिस में तहरीर दी है । इस तहरीर के आधार पर महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच रुड़की चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी को सौंपी गई है।

सिविल लाइंस कोतवाली  रुड़की निवासी शिक्षक ने पुलिस को बताया कि वह जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक हैं। तीन माह पूर्व अज्ञात नंबर से मिस कॉल आई थी। कॉल रिटर्न करने पर एक युवती ने खुद को मंगलौर निवासी बताया । बातचीत होने पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और मिलना जुलना हुआ। शिक्षक के अनुसार 19 मार्च को महिला मित्र ने मिलने के लिए मुजफ्फरनगर बुलाया। जहां वह एक घर में लेकर गई और बताया कि यह घर उसकी सहेली का है। जो परिवार के साथ शादी समारोह में गई है। इस बीच युवती ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला  दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। आरोप है कि युवती ने उसका बेसुध हालत में अश्लील वीडियो बना ली। कुछ दिन बाद युवती ने कॉल कर कहा कि उसकी सहेली ने अश्लील से वीडियो बना ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रही है। शिक्षक के अनुसार घबराकर उसने युवती को पचास हजार रुपये मामला निपटाने के लिए दिए। इसके बाद भी शिक्षक से रकम मांगी गई। आरोप है कि अब तक युवती अपने एक बाइक सवार साथी के साथ मिलकर उससे डेढ़ लाख रुपये ब्लैकमेल कर वसूल चुकी है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में बिलासपुर निवासी युवती के साथ ही अमजद अली निवासी आखलौर जिला मुजफ्फरनगर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर शिक्षक से रकम वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page