एक अज्ञात व्यक्ति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को परेशान करने की शिकायत ।
नैनीताल । उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की एक आवश्यक बैठक रविवार को बेतालघाट में की गयी।
बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों से अन्य विभागों का कार्य भी कराया जा रहा है । उन्होंने आंगनबाड़ी कार्मिकों को सेवानिवृत्त होने पर ग्रेज्युटी व भविष्य निधि योजना का लाभ दिए जाने, 24000 मानदेय देने व राज्य कर्मचारी घोषित करने, जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पद रिक्त हैं वहां शीघ्र आंगनबाड़ी सहायकों की नियुक्ति किये जाने की मांग की ।
बैठक में क्षेत्र की आंगनबाड़ी बहिनों ने कहा कि बेतालघाट के एक केंद्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कर्मचारी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान किया जा रहा है। जिस कारण उसका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है । तय हुआ कि इस मुद्दे पर जल्द ही जिलाधिकारी व बाल विकास अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज की जायेगी।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ, उत्तराखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र खंकरियाल ने कहा कि नैनीताल जिले की समस्त आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांगों को लेकर अगले हफ्ते जिलाधिकारी नैनीतल को ज्ञापन दिया जाएगा ।
बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, विकास जोशी भारतीय मजदूर संघ नैनीताल, बेतालघाट की ब्लाक अध्यक्ष गीता मेहरा, ब्लाक मंत्री कमला देवी, कोषाध्यक्ष रेखा देवी सभी केंद्रों के पदाधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।