नैनीताल । मंगोली के समीपवर्ती गांव खमारी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर खमारी के तोक तल्ली कुलैटी में बाहरी व्यक्तियों द्वारा आवासीय मकानों को अवैध रूप से होटल के रूप में संचालित करने, वन भूमि में कब्जा कर सड़क बनाने की शिकायत की है । ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों को रोके जाने की मांग की है । यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया गया ।
खमारी के ग्रामीणों के अनुसार यह तोक मुख्य मार्ग से आधे से एक किमी दूर है । यहां पहुंचने के लिये आरक्षित वन क्षेत्र से गुजरना पड़ता है । किंतु बाहरी व्यक्तियों ने वन भूमि में कब्जा कर लिया है और वन भूमि में सड़क भी बना ली है । आवासीय घरों को अवैध रूप से होम स्टे व होटल के रूप में चलाया जा रहा है और गौचर की भूमि से स्थानीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जा रही है । जबकि इस क्षेत्र से ग्रामीण महिलाओं,स्कूली बच्चों को गुजरना होता है । उन्होंने इन अवैध गतिविधियों में तत्काल रोक लगाने की मांग की है ।
यह ज्ञापन ग्राम प्रधान मंजू बुधलाकोटी, बी डी सी सदस्य विक्रम सिंह कनवाल,हरीश पांडे,भाष्कर बहुखंडी,कमल कत्युरा, भाजपा नेता केशव पन्त,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा,हरेंद्र कठायत, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयाकिशन पोखरिया आदि द्वारा दिया गया ।