नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की शनिवार को संस्था कार्यालय मल्लीताल में हुई मासिक बैठक में 60 बालिकाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया ।
वुमेंस क्लब की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में नशे के खिलाफ जनजागरूकता लाने व विद्यालयों जाकर छात्रों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देने पर सहमति बनी । इसके अलावा संस्था के चुनावों पर भी चर्चा की गई ।
बैठक में डॉ. विशना साह,सावित्री सनवाल,गीता पांडे,पार्वती मेहरा,गजाला कमाल,नन्दनी पन्त,डॉ. रेखा त्रिवेदी,तारा राणा,दया बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी,रेखा पन्त,मंजू बिष्ट, अजकी, आफरीन आदि उपस्थित थे ।