नैनीताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने बुधवार को हल्द्वानी में क्राइम समीक्षा बैठक कर जिले में अपराधों की जानकारी ली । उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने के कड़े निर्देश दिए ।
एस, एस पी ने मॉडर्न बैरेक, शौचालयों का मॉडर्नाइजेशन, कर्मचारी मैस में मोटे अनाज की उपयोगिता, वीकेंड में प्रभावी ट्रैफिक व्यवस्था, न्यायिक मामलों में गंभीरता से कार्य करने के साथ ही आगामी ईद पर्व के सकुशल आयोजन हेतु सीएलजी बैठक का आयोजन करने पर फोकस मुख्यतः निर्देश दिए।
उन्होंने विगत माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए उपनिरीक्षक गोविंद नाथ, वाचक एसपी सिटी हल्द्वानी, उपनिरीक्षक अनीश अहमद, थाना रामनगर, उपनिरीक्षक मनप्रीत कौर, एलआईयू, हेड कानि0 कुंदन कठायत, एसओजी, हेड कानि0 इसरार नबी, सीसीटीवी0, हेड कानि0 गोपाल बरगली, एलआईयू, लीडिंग फायरमैन सुनील चौधरी, लीडिंग फायरमैन गोपाल राम फायर स्टेशन हल्द्वानी, कानि0 भानू प्रताप, एसओजी, हरजीत कंबोज, थाना मुखानी को Best Employees of the Month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।