नैनीताल । श्रीरामसेवक सभा द्वारा आयोजित  फागोत्सव  के अंतर्गत दो दर्जन से गायकों ने एकल होली गायन की प्रस्तुति दी । जबकि युगमंच के होली महोत्सव में अल्मोड़ा के जाने माने होली गायक अनिल सनवाल को सम्मानित किया गया । यह सम्मान शारदा संघ भवन में युगमंच के जहूर आलम,शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो0 डी एस बिष्ट,राजा साह आदि द्वारा दिया गया ।
       रामसेवक सभा भवन में आयोजित एकल होली गायन में जिन गायकों ने हिस्सा लिया उनमें आदित्य जोशी ,एंजल अग्रवाल ,राहुल जोशी ,लता त्रिपाठी ,अवर्णिका जोशी ,हिमांशु साह ,पारस जोशी ,बीरेंद्र ,कैलाश जोशी ,अजय कुमार ,ऋषभ  रैकवाल,रक्षित साह ,हेमा कांडपाल ,सरिता त्रिपाठी ,सतीश पांडे ,संगीता बिष्ट बबली ,संजय कुमार ,वंश जोशी ,रिचा सनवाल ,पूजा ,मोनिका ,सीमा करगेती,कीर्ति देवी , बृजमोहन जोशी ने होली को विभिन्न  रागों तथा रंगो में प्रस्तुत किया । इस दौरान तबले पर संजय कुमार,बीरेंद्र ने ,सितार में  गंधर्व पुरुस्कार से सम्मानित  हर्षित कुमार,गिरीश भट्ट लोटे पर ,हारमोनियम पर नवीन बेगाना ,पारस जोशी ने संगीत दिया । सभा द्वारा सभी होल्यारों एवम संगीतकारों को  स्वर्गीय अंशुमन  नयाल की स्मृति में पुरुस्कार दिए गए   । संचालन प्रो0 ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति  ने किया ।
  इस मौके पर रामसेवक सभा के पदाधिकारी गिरीश जोशी, मनोज साह ,जगदीश बावड़ी , अशोक  साह , मुकेश जोशी मंटू,  बिमल चौधरी , राजेंद्र बिष्ट   भुवन बिष्ट,  राजेंद्र लाल साह ,  चंद्रप्रकाश साह ,हीरा ,कुंदन नेगी ,गोविंद, हरीश राणा , मुकुल जोशी, मिथिलेश पांडे ,एडवोकेट मनोज साह ,कुंदन नेगी , जनक , आदि   उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page