नैनीताल ।  हल्द्वानी रोड में बल्दियाखान के समीप बाइक दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक खाई में जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने दोनों को रेस्कयू कर खाई से बाहर निकाला। दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाकर उपचार दिया गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 11 बजे 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड में बल्दियाखान के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें सवार लोग संभवत: खाई में गिर गए हैं। सूचना के बाद एसडीआरएफ , तल्लीताल पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टोर्च की मदद से सर्च अभियान चलाकर टीम ने खाई में घायल अवस्था मे दो लोग पड़े मिले।

ALSO READ:  शिरडी साईं मन्दिर मल्लीताल के स्थापना दिवस पर हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान । भंडारे में शामिल हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ।

 

करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत से रेस्कयू कर दोनों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनकी पहचान भोटिया पड़ाव हल्द्वानी निवासी विशाल सिंह और मुखानी हल्द्वानी निवासी शिवराज सिंह के रूप में हुई। घायलों ने बताया कि नैनीताल को आते हुए बाइक रपटने के बाद वह दोनों छिटककर खाई में गिर गए थे। तल्लीताल एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को 108 की मदद से बीडी पांडे अस्पताल भिजवा कर उपचार दिलवाया गया।

ALSO READ:  नैनीताल का ओल्ड लंदन हाउस अग्निकांड । प्रभावितों के नाम । सांसद अजय भट्ट ने अग्निकांड प्रभावितों को बंधाया ढांढस । नियमानुसार मदद का आश्वासन । कुमाऊँ आयुक्त को जल संस्थान के हाईड्रेंट की जानकारी मांगी ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page