नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है। रावत ने अपनी कार्यकारणी में डीएसबी परिसर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला को प्रदेश सह संयोजक स्टडी सर्किल की जिम्मेदारी दी है। रौतेला को संगठन के प्रति निष्ठा और उल्लेखनीय कार्यों के चलते यह जिम्मेदारी सौंपी है।

 

ALSO READ:  दुःखद--: नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत । पुलिस ने शव बरामद किए ।

नवनिर्वाचित प्रदेश सह संयोजक स्टडी सर्किल मोहित रौतेला ने कहा कि संगठन ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वाहन करेंगे। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए कार्य किए जाएंगे। रौतेला नैनीताल शहर से एक मात्र है जिन्हे इस कार्यकारणी में रखा गया है।आपको बता दें इससे पूर्व मोहित रौतेला विद्यार्थी परिषद् में भी अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं व साथ ही युवा मोर्चा में नगर मंत्री, कुमाऊं सह संयोजक के पद पर कार्यभार संभाल चुके हैं। साथ ही उन्होंने संगठन में रहकर कई उल्लेखनीय कार्य किए है। इस बार उन्हें प्रदेश नेतृत्व में प्रदेश सह संयोजक स्टडी सर्किल का दायित्व दिया है। उन्हें प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी मिलने के बाद युवा मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है।

ALSO READ:  मिसाल-: नैनीताल जिले के एक बालिका इंटर कॉलेज में 800 छात्राएं अध्ययनरत होने पर प्रधानाचार्या सीमा कठेरिया को मिली शाबासी । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गजेंद्र सिंह सौन ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page