नैनीताल । नगरपालिका की डी एस ए कार पार्किंग का ठेका मार्च 2024 तक के लिये 1.90 करोड़ में मैसर्स तनिष्क इंफ्राटेक गाजियाबाद के नाम हुआ है ।
नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में फ्लैट कार पार्किंग के टेंडर खोले गए । इस हेतु चौथी बार टेंडर आमंत्रित किये गए थे । चौथी बार भी दो ही टेंडर आये थे । जिन्हें स्वीकार किया गया । इनमें मैसर्स तनिष्क इंफ्राटेक गाजियाबाद प्रोपराइटर हिमांशु त्यागी का टेंडर 1करोड़ 90 लाख 51 हजार का था । जबकि दूसरा मैसर्स एम जी इंफ्रा सॉल्यूशन दिल्ली,प्रोपराइटर पुनीत गुप्ता का टेंडर 1 करोड़ 89 लाख 72 हजार का था । इस प्रकार तनिष्क इंफ्राटेक का टेंडर स्वीकार कर लिया गया ।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, कोषाधिकारी मनोज साह,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड श्री पांडे, नगर पालिका के लेखाकार दीपक बुधलाकोटी, हेम पन्त आदि मौजूद थे । यह टेंडर करीब 20 माह यानी 31 मार्च 2024 तक के लिये अनुमन्य है । ज्ञात रहे कि पूर्व के ठेकेदार का नगर पालिका से विवाद के बाद मामला अदालत में चला गया था । यह वाद बाद में निस्तारित हो गया । लेकिन अब तक टेंडर नहीं हो सका और करीब 4 माह नगरपालिका ने स्वयं फ्लैट कार पार्किंग का संचालन किया और इस वर्ष गर्मी में जोरदार पर्यटक सीजन के बावजूद इन महीनों में करीब 20 लाख की आय इस पार्किंग से हो सकी ।