नैनीताल के कृष्णापुर वार्ड में मतदाताओं की लंबी कतार । मतदाता प्रशासन की व्यवस्थाओं से खफा ।
नैनीताल । नगर पालिकाओं के लिये हो रहे मतदान में अपरान्ह दो बजे तक नैनीताल जिले की विभिन्न पालिकाओं के लिये करीब 41 फीसदी मतदान हुआ था ।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार दो बजे तक हल्द्वानी नगर निगम में 39.53 फीसदी, नैनीताल नगर पालिका में 40.59, रामनगर 37,भवाली 40,भीमताल 39,कालाढुंगी 42 व लालकुआं करीब 47 फीसदी मतदान हुआ था ।