पर्यटक कैम्प संचालकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । यह घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि की है । ऋषिकेश पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत
गट्टूगाड़ यमकेश्वर प्रखंड जिला पौड़ी गढ़वाल स्थित शिवालिक कैंप में बीती मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे यह घटना हुई। लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुवंर ने बताया कि गट्टूगाड़ में गब्बर सिंह का शिवालिक नाम से कैंप है। जिस का बगल में ही स्थित एकलव्य कैंप संचालक के बीच विवाद हो गया।आरोप है कि एकलव्य कैंप के लोग शिवालिक कैंप में आ गए थे। जिसको लेकर कैंप कर्मचारी ने आपत्ति जताई। इस बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। एकलव्य कैंप के कर्मचारियों ने धारदार हथियार से शिवालिक कैंप के कर्मचारी यशपाल (22 वर्ष) निवासी माला यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में आरोपित पक्ष के तीन लोग को हिरासत में लिया गया है।