भीमताल । मेरी माटी मेरा देश अभियान के सफल आयोजन एवं तैयारियों हेतु शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियो तथा प्रधान गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के सफल संचालन हेतु जानकारी दी गई तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। श्री गोस्वामी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर स्मारक पट्टिका के रूप में शिला फलकम की स्थापना की जाएगी जिस पर एकरूपता हेतु हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ-साथ पंच प्रण व सेल्फी कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें शपथ लेते हुए सेल्फी वेबसाइट पर अपलोड की जानी है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की रूपरेखा के अगले चरण में वसुधा वंदन के उपरांत वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक कार्यक्रम के साथ झंडारोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में प्रत्येक ग्राम पंचायत में आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से खुली बैठक आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान के अगले चरण में प्रत्येक ग्राम पंचायत से विकासखंड तथा विकास खंड से नई दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जाएगी जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से युवा स्वयंसेवक मिट्टी इकट्ठा कर विकासखंड लाएंगे। प्रत्येक विकासखंड में ग्राम पंचायत से लाई हुई मिट्टी मिलाकर उसमें से कुछ मिट्टी एक कलश में रखी जाएगी जिसे नई दिल्ली कर्तव्य पथ तक ले जाया जाएगा। कार्यक्रम का अंतिम समारोह  27 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक राज्य से लाई गई मिट्टी से विशेष वाटिका जिसे अमृत वाटिका कहा जाएगा का निर्माण किया जाएगा।
उक्तानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया । बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश चन्द्र बैनी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी असलम अली, पंचायत निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद टम्टा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने प्रतिभाग किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page