नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र व नारायण नगर निवासी हर्षित कुमार का चयन 25 से 27 मार्च तक कटक उड़ीसा में होने वाली 36वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
हर्षित की इस उपलब्धि ने नैनीताल का नाम रोशन किया है । हर्षित एक गरीब परिवार से है। उसके पिता प्रमोद कुमार प्राइवेट जॉब कर परिवार का भरण पोषण करते हैं । इसके बावजूद वे हर्षित को लाइक्वांडों का प्रशिक्षण दिला रहे हैं । हर्षित भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय का कक्षा 6 का छात्र है और नारायण नगर क्षेत्र का निवासी है और वहीं ताइक्वाडों का प्रशिक्षण ले रहा है। नारायण नगर के सभासद भगवत सिंह रावत और क्लब के अध्यक्ष चन्द्र शेखर खनी द्वारा 2 साल पहले नारायण नगर में ताइक्वांडों की पहल की गई है थी । हर्षित की उपलब्धि पर नारायण नगर के सभासद भगवत सिंह रावत, सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, ताइक्वांडों क्लब के अध्यक्ष चन्द्र शेखर खनी, कोच गोविन्द प्रसाद, संजय कुमार, पूजा आर्य ने हर्षित की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।