नैनीताल । नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की 12 जून को बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन के साथ हुई वार्ता विफल रही है । जिसके बाद एसोसिएशन ने 15 जून को नैनीताल बैंक की सभी शाखाओं में विरोध स्वरूप हड़ताल का आह्वान किया है । एसोसिएशन, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल बैंक के अपने शेयर निजी हाथों में बेचने का विरोध कर रही है । नैनीताल बैंक के अधिकांश शेयर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हैं ।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र राजपाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लंबे समय से बॉब प्रबंधन कर्मचारियों के भविष्य को ताक पर रखते हुए नैनीताल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर आमादा है। अफसर एसोसिएशन द्वारा बार बार चेतावनी देने के बावजूद और कई बैठकों के दौर के बाद भी इस मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है।
15 जून की हड़ताल के संदर्भ में बात करते हुए, अफसर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शाखाओं में किसी भी तरह का कोई काम नहीं होगा और ग्राहक सेवाएं बाधित रहेंगी।
उन्होंने बताया कि हड़ताल के आव्हान पर नैनीताल बैंक कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया है।