देहरादून में एक निजी चैनेल के कार्यक्रम में नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक द्वारा 20 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदान की गयी, जो कि मुख्य मंत्री राहत कोष में जमा की जायेगी । जिसका मुख्य उदेश्य जोशीमठ आपदा ग्रस्त लोगों तक सहायता पहुंचाना हैं। नैनीताल बैंक के इस सहयोग के प्रति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार व्यक्त किया है ।
इस अवसर पर नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन द्वारा बताया गया कि नैनीताल बैंक ने हमेशा उत्तराखंड के नागरिको के लिए कार्य किया है तथा प्रदेश मे आई हर एक दैवीय आपदा में, प्रभावित लोगों के सहयोग हेतु आगे बढ़कर कर सहयोग किया है । इसी क्रम मे बैंक के कर्मचारियों एवम बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व मद के माध्यम से 20 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये जा रहे हैं ताकि आपदा प्रभावित लोगों तक उचित सुविधा पहुंचाई जा सके। इस अवसर पे वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन गुप्ता, प्रादेशिक प्रबंधक अजय सेठ, दिगंबर सिंह , राजेंद्र सिंह,प्रियांशु त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।