नैनीताल । नैनीताल से लौट रही हिसार हरियाणा की एक बस रविवार की शाम नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई । जबकि 25 घायल हो गए । जिनमें कुछ की हालत नाजुक है । जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती किया गया है । घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मच गई । ये सभी एक स्कूल  का स्टाफ बताया जा रहा है  । घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी,एस एस पी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे ।

डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया, इसके बाद वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंची और उन्होंने गंभीर रूप से घायलों का हाल-चाल जाना । उन्होंने बताया कि जो भी घायल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में है उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर से सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं घटना में 7 लोगो की मौत हुई है, उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर घायलों को हायर सेंटर में रेफर भी किया जाएगा डीएम ने कहा सड़क हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है इसकी जांच की जाएगी और जो भी तथ्य होंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जिला प्रशासन की प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज देना है।
सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों की संख्या- 24
1- सोनाली उम्र 26 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी हिसार नैनीकला हरियाणा
2- पूजा उम्र 26 पुत्री लीलू राम
3- मोनिका उम्र-31 पत्नी प्रवीण निवासी आर्यनगर हिसार
4- मुस्कान उम्र-21 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी उपरोक्त हिसार हरियाणा
5- कमलप्रीत कौर उम्र 13 वर्ष हिसार
6- इशिता वर्ष उम्र 5 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
7- विनीता 28 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
8- सोनिया 26 वर्ष निवासी हिसार
9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष हिसार हरियाणा
10- रोमिला 59 वर्ष हिसार हरियाणा
11- रोगन सिंह उम्र 34 वर्ष
12- प्रियंका 32 वर्ष हिसार हरियाणा
13- सुनीता 34 वर्ष हिसार हरियाणा
14- अभिषेक पुत्र निलुराम निवासी हिसार।
15- शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष हिसार हरियाणा
16- कपिल पुत्र हवा सिंह उम्र 36 वर्ष हिसार हरियाणा अंकित पुत्र 17- विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष आर्यनगर
18- उर्मिला 35 वर्ष हिसार
19- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष हिसार
20- सुमन उम्र 42 निवासी हिसार
21- अंजली उम्र- 41 साल
22- भरत सिंह उम्र- 37 वर्ष
23- बिंदु पुत्री सतवीर उम्र- 35
24- अभिषेक पुत्र सतवीर उम्र-27 वर्ष हिसार
मृतक- 07
महिला- 05
पुरुष- 01 (चालक)

घटना रविवार की शाम की है । घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल से राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गया था । नैनीताल बी डी पांडे अस्पताल के बेड भी खाली कराए गए हैं ।ताकि घायलों को नैनीताल लाये जाने पर तत्काल इलाज सुलभ हो सके ।

ALSO READ:  सोलह श्राद्ध । महत्व व तिथियों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

प्रेस नोट–:

*जनपद नैनीताल में बड़ा हादसा, 32 लोगों से भरी बस हुई खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF चला रही राहत एवं बचाव अभियान।*

आज दिनाँक 08 अक्टूबर 2023 को आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस, जिसमें 30 से 33 लोग सवार होने की संभावना है, खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की छात्रा मेधा वर्मा का निबंध "पहली उड़ान" को मिला राज्य स्तरीय प्रथम पुरुष्कार ।

उक्त सूचना पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार SDRF रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त बस में 32 लोग सवार थे जो हिसार, हरियाणा से नैनीताल घूमने हेतु आये हुए थे।

 

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में सवार लोगों में से 18 लोगों घायलावस्था में रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचा दिया गया है। SDRF रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page