नैनीताल । राजकीय वाहन चालक महासंघ की नैनीताल जनपद शाखा का दशम द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया ।

इस अधिवेशन का विधिवत शुभारम्भ नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने किया । उन्होंने राजकीय वाहन चालकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये मुख्यमंत्री से वार्ता का आश्वासन दिया ।

वरिष्ठ कर्मचारी नेता बहादुर सिंह बिष्ट भी अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे ।
वाहन चालक महासंघ के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी,महामंत्री प्रदीप रावत,कोषाध्यक्ष भगवत बोरा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके समक्ष वाहन चालकों की विभिन्न समस्याएं रखी । साथ ही उन्हें वाहन चालकों की 8 समस्याओं से सम्बंधित 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।
इस दौरान हाल ही में सेवानिवृत्त हुए जिला विकास प्राधिकरण के वाहन चालक रमेश भाकुनी,मोहन सिंह नयाल व अन्य को सम्मानित किया गया । अधिवेशन में प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश लाल,हीरा सिंह रावत,भूपाल सिंह नयाल सहित बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद थे ।


