नैनीताल । नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये अब नई तिथि में मतदान हो सकता है । नैनीताल जिले के गुम हुए 5 सदस्य शाम तक बरामद नहीं हुए हैं । जिस पर जिलाधिकारी वन्दना ने कोर्ट से नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का दोबारा चुनाव कराने की संस्तुति चुनाव आयोग से करने का सुझाव दिया । हाईकोर्ट ने मतदान स्थल के निकट से जिला पंचायत सदस्यों के अपहृत होने पर गम्भीर रुख अपनाते हुए कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के संकेत दिया है ।
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक महरा की खण्डपीठ में हुई ।
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि गुम हुए सदस्यों ने दस दिन पूर्व शपथ पत्र दिया था कि उनका जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से कोई वास्ता नहीं है । जबकि पुष्पा नेगी के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जिस शपथ पत्र को पूर्व में दिए जाने की बात की जा रही है उन शपथ पत्रों के स्टाम्प 14 अगस्त को 2.30 बजे खरीदे गए हैं ।