नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका में दाखिल खारिज के मामले पिछले सात माह से लंबित पड़े हैं और लोग नए दाखिल खारिज के लिये आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं । जिससे दाखिल खारिज के लिये आवेदन कर चुके या आवेदन करने के इच्छुक लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । इस सम्बंध में जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी व संरक्षक जगमोहन बिष्ट ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर दाखिल खारिज के मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण करने की मांग की है ।
संस्था के संरक्षक जगमोहन बिष्ट ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि उनकी पुत्री अदिति बिष्ट ने मल्लीताल में एक मकान खरीदा और नवम्बर 2021 में इस मकान के दाखिल खारिज हेतु रजिस्ट्री की नकल सहित अन्य दस्तावेज जो भी नगर पालिका ने मांगे वह दे दिए गए । किन्तु करीब 5 माह बाद भी उनकी फाइल नगर पालिका में धूल फांक रही है । उन्होंने बताया कि वे अक्सर इस फ़ाइल में हुई प्रगति की जानकारी लेने के लिये पालिका कार्यालय जाते हैं लेकिन इस मामले में कोई प्रगति नहीं होती है । जिससे वे स्वयं को उत्पीड़ित महसूस कर रहे हैं ।
इस मामले में संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जगमोहन बिष्ट की तरह कई अन्य लोग दाखिल खारिज के लिये नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं । किंतु उन्हें निराशा हो रही है । सुरेन्द्र चौधरी ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली कड़ा एतराज जताया है तथा कहा कि वे इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करेंगे । पालिका सूत्रों के अनुसार कुछ माह तक शासन ने दाखिल खारिज के मामले ऑन लाइन जमा करवाने का निर्णय लिया । लेकिन ऑन लाइन प्रक्रिया असफल हुई । किन्तु नैनीताल पालिका के कार्यालय अधीक्षक जिनके पास दाखिल खारिज का प्रभार भी था, ने कुछ समय पूर्व वी आर एस हेतु पालिका कार्यालय में आवेदन किया है और वे ऑफिस नहीं बैठ रहे हैं और उनका चार्ज भी अभी किसी दूसरे कर्मचारी को नहीं दिया गया है ।