नैनीताल । शुक्रवार को प्राणी उद्यान, नैनीताल के सभागार में वनाग्नि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल / निदेशक प्राणी उद्यान, नैनीताल टी०आर० बीजूलाल के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वायरलैस उपकरण से सम्बन्धित ट्रेनिंग संजय चौहान, उत्तरांचल कम्यूनिकेशन सर्विस देहरादून द्वारा दी गयी। वन दरोगा नैनीताल हरीश पन्त ने उत्तराखण्ड वन विभाग की बेबसाईट भुवन पोर्टल एफ०एफ०आर०एम०एस०. एफ०एस०आई० में रजिस्ट्रेशन एवं वनाग्नि ट्रेकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी । अतुल कुमार भगत, वन आरक्षी मनोरा रेंज द्वारा ड्रोन से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रजनी रावत, बोटनिस्ट हिमालयन बोटैनिकल गार्डन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमोद कुमार तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी नगरपालिका रेंज, प्रमोद कुमार आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, उत्तरी गौला / दक्षिणी गौला, अजय सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान, नैनीताल, ममता चन्द वन क्षेत्राधिकारी, नैना रेंज, सोनल पनेरू, वन क्षेत्राधिकारी, कोसी रेंज, किशन सिंह शाही, वन क्षेत्राधिकारी, बढ़ौन के अलावा प्राणी उद्यान नैनीताल के आनन्द सिंह सिस्टम एनालिस्ट, अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट, गौरव सिंह बिष्ट एवं नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल व प्राणी उद्यान, नैनीताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।